पानसेमल: जगन्नाथ पुरी में श्री मद्भागवत कथा का वाचन, पानसेमल नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई
पानसेमल नगर में रविवार रात श्रद्धालु जगन्नाथ पूरी के लिए रवाना हुए,जहा संत राजाराम दास महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। इस दौरान संत राजारामदास महाराज,संत शिवानंदगिरी महराज,संत प्रवीण दास महाराज,भरतआनंद महाराज,योगेश महाराज सहित अन्य संत सम्मिलित हुए।कथा श्रवण करने वाले भक्तों को रवाना करने के लिए संतो के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई।