लक्सर के लादपुर कलां में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की छाती में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है। घायल पक्ष द्वारा आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। लक्सर के जैनपुर खुर्द निवासी आबिद का एक खेत पास ही लादपुर गांव के रकबे में है।