नारायणगंज मड़ई में उमड़ा जन सैलाब मेला में लगी तरह-तरह की दुकानें, बच्चे, बड़ो ने लिया मेले का आनंद पांच नबंवर बुधवार को शाम चार बजे के बाद नारायणगंज मड़ई का शुभारंभ चंडी पूजन के साथ हुआ। नारायणगंज मड़ई जिले भर में प्रसिद्ध है। यहां हर प्रकार की दुकानें लगाई जाती है। मेले में व्यापारी भी जिले समेत अन्य जिलों से अपना व्यापार करने पहुंचते है। पहले दिन मेले म