पूर्णागिरि: डंपिंग जोन में लगी आग पर फायर सर्विस ने की त्वरित कार्रवाई
टनकपुर को सूचना प्राप्त हुई कि चूना भट्टा रोड, बनबसा स्थित डिग्री कॉलेज के निकट कूड़े के डंपिंग जोन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए MFE से पंपिंग कर 01 होज रील की सहायता से आग को पूर्णतः बुझाया गया। समय रहते कार्रवाई किए जाने से आग पर नियंत्रण पाया गया तथा किसी भी बड़े नुकसान होने से बचा लिया।