आलापुर: बंदीपुर से महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर के लिए रवाना हुआ छात्र-छात्राओं का विशेष दल
रामहित भोरईराम इं. कालेज तथा रामहित लछिमन महिलास महाविद्यालय बंदीपुर के छात्र छात्राओं का संयुक्त दल विशेष शैक्षिक भ्रमण के लिए मंगलवार प्रातः 10 बजे महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के लिए बंदीपुर से रवाना हुआ। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीदत्त विद्यार्थी और डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार के दिशा निर्देशन में यह दल निकला।