मेहगांव: मालनपुर में शासकीय विद्यालय के पास मीट मंडी से राहगीरों को परेशानी, नगरवासियों का विरोध
Mehgaon, Bhind | Nov 27, 2025 शासकीय विधालय के पास अवैध रूप से मीट मंडी संचालित की जा रही है।जिससे राहगीरों एवं स्कूली छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरवासियों द्वारा गुरुवार को 5 बजे विरोधाभास करते हुए मीट मंडी को एकांत में विधालय से दूर खोलने की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है।यदि दुकानों को विधालय के पास से नहीं हटाया गया तो नगरवासी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।