कुढ़नी: डाक पार्सल लिखे वाहन से 899 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
तुर्की थाना का पदभार ग्रहण करते ही नए थानेदार संदीप कुमार महतो को एक बड़ी सफ़लता मिली हैं. गुप्त सूचना पर रविवार करीब शाम 9:00बजे तुर्की थाना की पुलिस ने क्षेत्र के थुहमा से डाक पार्सल लिखे मैजिक वाहन से भारी मात्रा मे शराब पकडा. पुलिस ने यह कार्रवाई देर शाम की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब के साथ वाहन के चालक और खलासी को धर दबोचा. पकड़े गए वाहन से पुलिस