डिंडौरी जिले के घाना घाट में धर्मपुरी बाबा की नर्मदा परिक्रमा पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने बाबा का स्वागत करते हुए धर्म लाभ उठाया । दरअसल मां नर्मदा की भक्त धर्मपुरी बाबा मां नर्मदा की अनोखी परिक्रमा कर रहे हैं जिसको देखने को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है रविवार दोपहर 1:00 बजे धर्मपुरी बाबा घानाघाट पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने स्वागत किया ।