सतना चित्रकूट हाइवे के बगदरा घाटी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोड़ लाइन में प्रतिदिन चलने वाली एक बस बगदरा घाटी में एक कार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटना का शिकार हो गई, बस सड़क और खाईं के बीचोंबीच फस गई आधी बस सड़क पर रहीं और आधी बस खाईं में झुलनें लगी, बस में सवार यात्रियों ने बस से कूद कूदकर जान बचाई, घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस पहुं