इटारसी: विधायक ने पुरानी इटारसी स्थित निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे पुरानी इटारसी में निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया शिक्षा ही समाज की सशक्त नींव है, और इस विद्यालय के निर्माण से बच्चों का विकास होगा।