दलौदा: महू-नीमच हाईवे पर दो तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो अल्प्राजोलम और 5 किलो डोडा चूरा बरामद
मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के महू नीमच हाईवे से टू व्हीलर गाड़ी से 1 किलो अल्फाजोलन एवं 5 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए दो तस्करों को पकड़ा,इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इकबाल पिता अब्दुल रसीद जाती शेख उम्र 55 साल एवं रामेश्वर पिता मांगीलाल गुर्जर को पकड़ा,