कहरा: स्कोर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार युवक जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती, बेहतर इलाज के लिए किया रेफर
घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के पास का है।जहां थैला व्यापारी शाकिर आलम ई- रिक्शा से सुपौल दुकान को डिलेवरी देने जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मारा। शाकिर आलम गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। सदर अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जख़्मी को हाईयर सेंटर रेफर कर दिया।