बिलारी: बिलारी क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर निवासी अहसान ने संभल निवासी युवक पर ₹200000 न देने का आरोप लगाया
बिलारी क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर निवासी एहसान ने संभल निवासी युवक पर ₹200000 न देने का लगाया आरोप प्रशासन से लगाई मदद की गुहार एहसान से सम्भल जिले के शवाजपुर कला थाना असमोली के रहने वाले सुलेमान ने एजेंसी मनोहर चाय की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम की दो लाख दस हजार की ठगे एहसान ने बताया कि जब मैं अपने पैसे मांगता हूं तो मेरे को धमकी दी जाती है।