गभाना: चूहरपुर मोड़ के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को रौंदा, चार लोग हुए घायल
पुलिस के अनुसार गभाना क्षेत्र के गांव पैराई निवासी रिंकू शनिवार शाम को करीब साढ़े छह बजे बाइक से कुसुम देवी के साथ अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। जबकि उनके पीछे ओगर निवासी सिद्धांत व विक्रांत भी बाइक लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह गभाना क्षेत्र में हाईवे चूहरपुर कट के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी।