महासमुंद: महासमुंद में शहीद आकाश राव गिरेपुंजे स्मृति राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
महासमुंद मिनी स्टेडियम में 19 से 21 सितंबर 2025 तक शहीद एएसपी स्वर्गीय आकाशराव गिरेपुंजे की स्मृति में राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक व बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित हुई। उद्घाटन में तिमरेंदु शेखर कंवर, प्रदीप चंद्राकर, संदीप दीवान, आर एस गौर व अन्य अतिथि शामिल हुए।