शेरगढ़: सुवालियां में सरकारी ट्रासफार्मर मे छेड़छाड़ से घरों मे दोडा़ करंट, घरेलू उपकरण जले
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सुवालियां में सरकारी ट्रासफार्मर में छेड़छाड़ करने पर घरों मे करंट दोड़ने से लोगों के घरेलू उपकरण जले। विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रवीण सिंह की तरफ से शेरगढ़ पुलिस थाने मे इलियाज के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया।