बदलापुर: मरगुपुर गांव में कुएं में गिरा गाय का बछड़ा, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मरगुपुर गांव में पुराने कुएं में गिरा एक गाय का बछड़ा फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड टीम में दीवान प्रभाकर मिश्रा, ड्राइवर राम त्रिपाठी, फायरमैन रमाशंकर चंदन और प्रवीण शामिल थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि ग्रामीणों कि मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बछड़े को बचाया गया।