सांगानेर: मानक चौक थाना इलाके में ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू की नोक लगाई
जयपुर के माणक चोक इलाके में लूट का प्रयास का मामला सामने आया है.यहाँ लूट के इरादे से बदमाश दुकान में घुस गए और चाकू की नोक पर लूटना चाह.लेकिन ज्वैलर बदमाशों से भिड़ गया और दुकान को बचा लिया.. पुलिस ने बताया की चार बदमाश चाकू लेकर ज्वैलरी शॉप में दाखिए हुए.. उन्होंने व्यापारी ओम प्रकाश से चांदी के भाव पूछे.. मोलभाव के बीच मौका पाकर व्यापारी पर चाकू लगाया.