ग्वालियर गिर्द: युवक का अपहरण करने वाले दो युवक गिरफ्तार, कोटेश्वर कॉलोनी से किया था अगवा, ₹6 लाख की फिरौती मांगी
पार्सल लेने घर से निकले सौरभ शर्मा को अगवा करने वाले हेमंत और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बाइक पर जबरन आरोपियों ने सौरभ का अपहरण कर लिया था उसे गोवर्धन कॉलोनी के कमरे में एक दिन तक रखा था उसे ₹6 लाख की फिरौतीमांगी थी काफी मशक्कत के बाद सौरभ आरोपियों के चंगुल से छूटा और उसने पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.