जयपुर: पुलिस थाना खोह नागोरियान ने ₹25 हजार का इनामी बदमाश, मीणा पालड़ी मर्डर केस का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Nov 1, 2025 कोना गोरियां थाने में दर्ज मुकदमा 614/ 2025 में फरार आरोपी फैजान को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो गहनता से अनुसंधान करने पर पुलिस को जामडोली थाने में चर्चित मीणा पालड़ी मर्डर केस में फरार होना पाया गया जिस पर ₹25000 का इनाम पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व द्वारा रखा गया था फैजान की गिरफ्तारी जयपुर पूर्व पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।