भराड़ी: तरघेल में शाम के समय तेंदुआ घर के आंगन तक पहुंचा
आज शाम करीब 7 बजे ही तरघेल निवासी प्रकास चन्द के घर के आंगन में भी तेंदूआ देखा गया जो कि घर के आँगन ओर बरामदे तक पहुंच गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पालतू पशुओं को इससे खतरा हो गया है। साथ ही घर में मौजूद बच्चो और बड़ो को भी दिन दिहाड़े चहलकदमी से लोग सहम गए हैं। लोगो ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।