रफीगंज शहर के आर बी आर खेल मैदान में टाउन टीम रफीगंज के द्वारा 23 वां वार्षिक जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। रविवार को सेकंड मैच गया जिला के बोधगया एवं औरंगाबाद जिला के देव भास्कर टीम के बीच खेला गया। रविवार संध्या 7 बजे विनोद कुमार ने बताया 35 -35 मिनट का खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 2-0 गोल से देव टीम विजेता रही।