देवास नगर: जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब निर्धारित समय से देरी से खुली मरीज परिजन होते रहे परेशान #jansamasya
देवास के जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब आज मंगलवार को निर्धारित समय से देरी से खुली जिससे मरीज के परिजन परेशान होते नजर आए। उन्होंने बताया कि हर दिन ऐसे ही समस्या रहती है।