DST व टीडी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में कृष्णा होटल संचालक देवीलाल सेन को 2 किलो अफीम व 20.300 किलो डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया। मौके से ₹6.80 लाख नकद, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, चक्की व अन्य उपकरण जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।