ओबरा: गुरमुरा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी
Obra, Sonbhadra | Oct 16, 2025 चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, झारखंड के डाल्टेनगंज निवासी 55 वर्षीय सतीश दुबे और 35 वर्षीय रूपेश कुमार टाटा हैरियर कार से वाराणसी की ओर जा रहे थे।