सेंधवा: मां अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, 2 की मौत, मचा हड़कंप
*मां अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कुदी मचा हड़कंप* कहते हैं कि मां तो अपने बच्चों के लिए जान दे देती है लेकिन एक मां ऐसी भी हैं जो अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कुदी ,हम बात कर रहे हैं , जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई वही मन को बचाया गया जब मन को बाहर निकाला तो उसने दो बच्चों की जानकारी दी तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।