पिंड्रा: कैथौली आईटीआई कालेज का फर्जी मार्कशीट देख हैरान रह गए प्रधानाचार्य, जालसाज बना रहे युवाओं को निशाना
पिंडरा तहसील क्षेत्र के कैथौली में स्थित आईटीआई कॉलेज का जालसाजों द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाया जा रहा है। मामले में प्रधानाचार्य राधेश्याम द्वारा बताया गया कि एक कंपनी द्वारा कॉलेज का मार्कशीट ईमेल कर वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था। जांच करने पर पता चला कि संस्था द्वारा इस तरीके का कोई मार्कशीट जारी ही नहीं किया गया था।