कपासन: श्रीशनि महाराज आली के मासिक भंडार से 21 लाख 26 हजार 102 रुपए की भेंट राशि निकली
श्रीशनि महाराज आली के मासिक भंडार से 21 लाख 26 हजार 102 रुपए की भेंट राशी निकली । श्री शनि महाराज आली मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी सचिव कालुसिंह चौहान ने रविवार सुबह 7 बजे दी जानकारी में बताया कि आली स्थित श्री शनि महाराज मंदिर में शनिवार सुबह चतुर्दशी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान के बाद मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर व तेल कुंडों पर लगे श्रद्धा