बड़वाह: बड़वाह के काटकूट फाटे के पास पानी की फैक्टरी में तेंदुआ दिखने से दहशत
बड़वाह इंदौर रोड स्थित काटकूट फाटे के पास जयंती माता रोड पर एक्टिव प्लस ड्रिंकिंग वाटर फैक्ट्री में तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया।फैक्ट्री में घूमते हुए तेंदुए का वीडियो वहां लगे CCTV में कैद हो गया। फैक्ट्री के कर्मचारी अजय देवले ने मंगलवार दोपहर एक बजे बताया कि हमारे फैक्टरी का डॉग सुबह गायब दिखा।इसके बाद फैक्टी में लगे CCTV को चेक किया। जिसमें तेंदुआ नजर आया।