दतिया के प्रशासनिक कामकाज पर भरोसा करते हुए एक रिक्शा चालक बनारस से दतिया तक आया सिर्फ कलेक्टर से मिलने की और एक फोटो खिंचवाने के लिए उसकी एक अनोखी पहल का सम्मान देते हुए उसकी कहानी वीडियो पर की गई है कलेक्टर ने कहा कि जब आम नागरिक अच्छे काम को पहचानता है और उसे सराहने के लिए इतनी दूर से आता है तो यह यह भरोसा ही है.