बड़वाह: टोकसर से करीब 25 हजार पंचक्रोशी यात्रियों ने नाव से नर्मदा पार की, हजारों यात्री बड़वाह पहुंचे
बड़वाह ब्लाक के ग्राम टोकसर से करीब 25 हजार पंचक्रोशी यात्रियों ने नाव से नर्मदा नदी को पार कर सेमरला, मुराल्ला,बिमलेश्वर से बड़वाह पहुंचे।जहा उनका अलग अलग जगहों पर रात्रि विश्राम है।विदित रहे कि देवउठनी एकादशी 1 नवंबर से ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई 50 वी मा नर्मदा की लघु पंचक्रोशी यात्रा का दूसरा रात्रि पड़ाव 2 नवंबर को टोकसर व 3 नवंबर को बड़वाह पहुंचना है