झौथरी: चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा घाटी के नीचे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मारपीट मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
डूंगरपुर सरथूना मुख्य सड़क पर गोरादा घाटी पर गुरुवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मेडिकल कॉलेज एवं राजकीय चिकित्सालय डूंगरपुर में तैनात डॉक्टर नीतू पुत्री रामप्रसाद मौर्य घायल हो गई। वहीं जीजा व दो सालों पर मारपीट मामले में पिता पुत्र को चौरासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।