चास: चीरा चास थाना क्षेत्र में डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क के घर से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की
Chas, Bokaro | May 6, 2025 बोकारो के चीरा चास थाना क्षेत्र में डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की। आर्य बिहार जैस्मिन 11, नवीन कोऑपरेटिव में रहने वाले रूपेश कुमार रविवार दोपहर को परिवार के साथ बिहार के औरंगाबाद में विवाह समारोह में गए थे।मंगलवार सुबह वापस लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अलमीरा का लॉकर भी टूटा हुआ था।