रजौली: जॉब जलाशय के जंगल से 400 पाउच शराब बरामद, तस्कर फरार
Rajauli, Nawada | Nov 23, 2025 रजौली थानांतर्गत फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब जलाशय के घने जंगल से पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 400 पाउच अवैध शराब बरामद की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 6 pm