कैलारस: कैलारस-पहाड़गढ़ जा रही बस को शीतलपुरी मंदिर के पास ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 9 यात्री घायल
कैलारस से पहाड़गढ़ जा रही यात्री बस श्रीनाथ को शीतलपुरी मंदिर के पास पहाड़गढ़ रोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी बहन एवं एंबुलेंस से कैलारस अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है सभी की हालत खतरे से बाहर है। यह दुर्घटना 9 अक्टूबर को दोपहर 12:30 की है घरो का उपचार शाम 5:00 बजे तक चला है।