जलेसर: रा. बालिका इं. कॉलेज जलेसर के पीछे बाबा अजमेरी के बाग में महताब अली शाह के उर्स का उद्घाटन नेफीता काटकर किया गया
Jalesar, Etah | Sep 28, 2025 जलेसर के नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे बाबा अजमेरी के बाग में महताब अली शाह के उर्स का शुभारंभ सिटी इंचार्ज जयवीर सिंह एवं कांग्रेस नेता संजू रजा ने रविवार शाम को संयुक्त रूप से कियाकांग्रेस नेता संजू रजा ने बताया कि महताब अली शाह का उर्फ प्रत्येक वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाता है और उसके दौरान कव्वालियों के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।