अनूपपुर: अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में बिना सुरक्षा बेल्ट के मजदूर काम कर रहे हैं
शनिवार दोपहर 3:00 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशन के कायाकल्प के कार्य में ठेकेदार बिना सुरक्षा उपाय के मजदूरों से कार्य ले रहा है। शनिवार को भी ऐसा ही कार्य लिया जा रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर रेलवे से ठेकेदार के विरुद्ध लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।