पिछोर: पिछोर नगर के खाद्य गोदाम में उमड़ी भीड़, किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद का वितरण
पिछोर नगर के खाद्य गोदाम पर आज शनिवार को सुबह लगभग 9:00 बजे क्षेत्रीय किसानों को हुआ खाद्य वितरण।पिछोर क्षेत्रीय सभी किसानों को क्रमशःलाइन लगवाई गई।एक साइड पुरुषों की लाइन लगवाई गई और दूसरी ओर महिलाओं की लाइन लगवाई गई।पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा जिन्होंने किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद्य वितरण करवाया और पुलिस खाद्य वितरण केंद्र पर उपस्थित रहे।