चरखी दादरी: गांव पातुवास स्थित आवास पर बाढडा विधायक उमेद पातुवास ने लगाया जनता दरबार, नागरिकों की सुनी जनसमस्याएं
चरखी दादरी जिले के गांव पातुवास स्थित आवास पर बाढडा विधायक उमेद पातुवास ने आज सोमवार को दोपहर 12 बजे जनता दरबार लगाया और क्षेत्र के नागरिकों की जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को समय पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।