झारडा: गांव राघवी में पेट्रोल पंप के पास कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, व्यक्ति घायल
Jharda, Ujjain | May 24, 2025 राघवी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताएं कि महिदपुर तहसील के गांव राघवी में पेट्रोल पंप के पास कार चालक ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर जिससे व्यक्ति हुआ घायल घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है उसके पश्चात फरियादी के परिवार ने राघवी थाना पहुंच कर f.i.r पंजीकृत करवाज्ञई गई है।