सेपउ: रोडवेज बस का संचालन बंद, कौलारी और बसई नवाब क्षेत्र के लोग परेशान
Sepau, Dholpur | Nov 9, 2025 जिला मुख्यालय धौलपुर से कौलारी और बसई नवाब क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए एकमात्र साधन रोडवेज बस का था, परंतु अब उस रोडवेज बस के संचालन को भी 10 दिन से बंद कर रखा है। इस कारण अब क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आवागमन के लिए डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि क्षेत्र के लोग डग्गेमार वाहनों में सफर करने से काफी परेशान हैं। क्योंकि डग्गेम