चारामा: हाराडुला में धर्मांतरण को लेकर अंतिम संस्कार पर बवाल, प्रशासन की मौजूदगी में बैठक जारी
Charama, Kanker | Sep 26, 2025 चारामा ब्लॉक के ग्राम हाराडुला में शुक्रवार को धर्मांतरण को लेकर अंतिम संस्कार का मामला विवाद का रूप ले लिया। ग्राम की बुजुर्ग महिला पुनिया बाई का दोपहर लगभग 3 बजे निधन हो गया। परिजनों ने शव को गांव में दफनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि धर्मांतरित व्यक्ति का अंतिम संस्कार गांव में नहीं होगा।