जयपुर: शुक्रवार को जयपुर में एनएसयूआई की अरावली बचाओ पैदल मार्च में सचिन पायलट अपने बेटे अरान के साथ पहुंचे
Jaipur, Jaipur | Dec 26, 2025 मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ए आईसीसी के महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने बेटे आराम पायलट के साथ शामिल हुए यह ऐसा पहला मौका था जब किसी राजनीतिक प्रदर्शन में बेटे को साथ लेकर पायलट आए हो पायलट ने कहा हमें इस बात पर चिंतन करना होगा की क्या मजबूरी है किस कारण से इस अरावली की पूरी पहाड़ियों को बीजेपी खतरे की ओर धकेल रही हे।