भनवापुर ब्लाक के 16 गांवों में शनिवार को छाया एकीकृत टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।शिविर में उपस्थित ANM के द्वारा 231 बच्चों को टीकाकरण के साथ ही 117 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण किया गया तथा 873 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई।अधीक्षक डॉ.शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम बिजवार बढ़ई,सेमरी तथा भीटा नानकार पहुंचकर टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण