कन्नौज: कन्नौज जिले के ग्राम तिलपई में श्रीमदभागवत कथा का आज चौथा दिन, व्यास दीक्षा पाण्डेय ने कही कथा
कन्नौज जिले के ग्राम तिलपई में श्रीमदभागवत कथा के आयोजन के दौरान सरस कथा वाचक व्यास दीक्षा पाण्डेय ने भक्तों को कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि बड़े भाग्य से हमें यह तन मिला और तन से जब हम अच्छे कर्म करते है तो भगवान बड़े प्रसन्न होते है। बड़े प्रसन्न होते है कि हमने बंदे को दुनियां में भेजा और उनके मन में राम नाम बड़ा ही है तो भगवान को बड़ा ही आनंद आता है ।