वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोपित को गिरफ्तार किया, मोबाइल बरामद
वारिसलीगंज पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोपित को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक माह पूर्व गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा एक मोबाइल की छिनतई कर ली गई थी। इसके बाद थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित लगातार फरार चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे छिनतई के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।