हर्रैया: हर्रैया के मधवापुर में पुलिस ने चौपाल लगाकर ड्रोन और चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों को किया जागरूक
Harraiya, Basti | Sep 15, 2025 जिले में पुलिस महाकमा लगातार चौपाल के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। यह तस्वीर हरैया थाना क्षेत्र के मधवापुर की है जहां पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों को ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर जागरूक किया और कहा कि आप ऐसी स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करें पुलिस 10 मिनट के अंदर आपके पास मौजूद रहेगी।