मुरादाबाद मंडल की समीक्षा को पहुँची विधान परिषद समिति नगर निगम के विकास व स्वच्छता सुधार से प्रभावित हुई। स्वच्छता सर्वेक्षण में 131वें से 10वें स्थान और स्वच्छ वायु में देश में दूसरा स्थान पाने पर नगर आयुक्त IAS दिव्यांशु पटेल को सदन में तालियों से सम्मानित किया गया।