बस्सी: श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में नामदेव भगवान का विस्तार एवं हस्तिनापुर का विस्तार बताया गया
Bassi, Jaipur | Nov 10, 2025 10 नवंबर दिन सोमवार रात 9:00 बजे बांसखोह कस्बा स्थित इमली वाले बालाजी मंदिर में कथा वाचक महंत राम सुमिरन दास जी बड़ा भक्तमाल कुट्टी पानी घाट वृंदावन द्वारा श्रीमान भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यह कथा में नामदेव भगवान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।और हस्तिनापुर के बारे में बताया गया कथा के साथ-साथ रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया ।