बड़वाह: बड़वाह: चोरल नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के बड़वाह दशहरा मैदान के पीछे बहने वाली चोरल नदी मे मछली पकड़ने के दौरान एक 45 वर्षीय कालू वर्मा की डूबने से मौत हो गई है। युवक दशहरा मैदान में ही रहता था । घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल वाहन व पुलिस मौके पर पहुंची। पश्चात मृतक के शव को निकला गया। घटना सोमवार सुबह की है।